Chhattisgarh Exit Poll: गुरुवार को एक्जिट पोल्स (exit polls) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. कई अलग-अलग एजेंसियों ने अलग-अलग राज्यों के अपने-अपने Exit Polls के आंकड़े जारी कर दिए हैं. 90 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) वाले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ABP News-C Voter के अनुमान के मुताबिक यहां पर दोनों मुख्य पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. ABP News-C Voter के अनुसार यहां बीजेपी को 36 से लेकर 48 सीटें मिल सकती हैें, वहीं कांग्रेस को 41 से लेकर 53 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इस एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार अन्य को शून्य से लेकर 4 सीटें मिल सकती हैं.
ABP News-C Voter के अनुसार यहां दोनों पार्टियों में रहेगी कांटे की टक्कर
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा की सीटें है और अगर ABP News-C Voter के अनुमान पर चले तो दोनों ही पार्टियों में बड़ी कांटे कांटे की टक्कर दिख रही है. वैसे भी दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं ने यहां पर कोई कमी नहीं छोड़ी है. कांग्रेस की तरफ से सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टी एन सिंह देव ने काफी मेहनत की थी. वहीं बीजेपी ने यहां स्थानीय नेताओं के साथ साथ केंद्रीय बड़े नेताओं का भी काफी इस्तेमाल किया था.
दोनों पार्टियों ने लगाया अपना पूरा दम
BJP के पक्ष में प्रचार करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी काफ़ी ज़ोर लगाया है, तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी छत्तीसगढ़ की जनता से पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी.