
CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (CG Assembly Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नई रणनीति बनाते हुए उन सीट पर खास तौर फोकस किया है, जहां पार्टी पिछली बार हारी थी. हारी हुई सीटों को जीतने के लिए पार्टी द्वारा माइक्रो प्लानिंग बनाई गई है. बैकुंठपुर विधानसभा सीट (Baikunthpur Assembly Constituency) पर भाजपा का फोकस अधूरे निर्माण कार्यों के साथ कोरिया जिला विभाजन पर है. जबकि दूसरी ओर कांग्रेस संगठन को मजबूती दे रही है.
यहां से कौन-कौन हैं मैदान पर?
विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) में कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े को प्रत्याशी घोषित किया है. दो बार विधायक रह चुके भइयालाल लोगों के बीच चर्चित चेहरा हैं. प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही भाजपा तैयारी में जुट गई. जिले में अधूरे निर्माण कार्यों पर विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है. बता दें कि मनसुख स्टेट हाईवे के धनुहर नाला व नगर पालिका बैकुंठपुर के चेर में झुमका नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी.

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से सालभर पहले पुल निर्माण की मंजूरी मिली थी. ऐसे में पुल का निर्माण भी प्रदेश में मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूरा नहीं हो सका. पुल-पुलिया के निर्माण कार्य अधूरे रह गए. पंचायतों में जगह-जगह पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. बता दें जिन कार्यों का भूमिपूजन व निर्माण पहले शुरू हो चुका है वे निर्माण चलते रहेंगे. कांग्रेस (Congress MLA) जनप्रतिनिधि इस पंचवर्षीय को बेहतर व अपनी उपलब्धि बता रहे हैं, क्योंकि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन शुरू हो गई. जिला अस्पताल के लिए नए भवन का निर्माण चल रहा है. दूसरी ओर विपक्ष अधूरे निर्माण कार्यों को मुद्दा बनाकर हमलावर है. कोरिया जिला विभाजन भी बैकुंठपुर के लिए सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना नजर आ रहा है.

कौन-कौन के कार्य अधूरे हैं?
गौरतलब है कि नगर पालिका क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच सड़क चौड़ीकरण के लिए 8 साल में कई बार सर्वे प्रस्ताव बनाए गए पर खरवत जमगहना के बीच बायपास बनने से सड़क चौड़ीकरण पर विराम लगा हुआ है. बैकुंठपुर सड़क चौड़ीकरण के लिए इस साल भी कोरिया जिला प्रशासन ने सर्वे शुरू करवाया था. राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा पर इस पंचवर्षीय सरकार में यह कार्य भी पूरा नहीं हो सका. जिला मुख्यालय में मुख्य सड़क 30 से 40 फीट की है. चौड़ीकरण में सड़कों की चौड़ाई 60 से 80 फीट तक किया जाना है. इसके साथ ही फुटपाथ, सड़क के दोनों ओर नाली और डिवाइडर का निर्माण होना है.
वहीं तलवापारा में गर्ल्स कॉलेज के सामने 3 करोड़ 14 लाख की लागत से इंडोर स्टेडियम (Indore Stadium) व मल्टी एक्टिविटी सेंटर (Multi Activity Center) का निर्माण शुरू हुआ था लेकिन न्यायालय (Court) से स्टे के कारण यह निर्माण भी रूक गया. दो साल में स्टेडियम निर्माण की लागत राशि भी बढ़ गई है. ऐसे में अब स्टे हटता भी है तो शासन को रिवाइज्ड एस्टीमेट भेजकर राशि की स्वीकृति लेनी होगी. इसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा. ऐसे में कॉलेज छात्रों व शहर के युवाओं को इंडोर स्टेडियम की सुविधा से भी वंचित होना पड़ गया.
इसके अलावा स्टेट हाईवे 15 पर नगर पालिका बैकुंठपुर के चेर व मनसुख के धनुहर नाला पर 14 करोड़ की लागत से पुल निर्माण के प्रस्ताव पर राशि की मंजूरी नहीं मिली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पोड़ी बचरा के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पुल निर्माण को लेकर घोषणा की थी. विभागीय जानकारी के अनुसार शासन से राशि नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. अब प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद ही पुल निर्माण को लेकर उम्मीद बंधी हुई है.