
Assembly Election Results 2023 : देश की सबसे बड़ी आदिवासी आबादी (Tribal Population) मध्यप्रदेश में रहती है. सरकार बनाने के लिए भी उनके वोट निर्णायक रहते हैं. प्रदेश की 84 सीटों पर आदिवासी वोटर किसी को भी जिताने-हराने की क्षमता रखते हैं. 2018 के चुनावों में आदिवासियों की नाराजगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भारी पड़ी थी और कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को जीत मिली थी. प्रदेश की 84 सीटों पर आदिवासी वोटर हावी रहते हैं. 2018 के चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार आदिवासियों पर अत्याचार का मुद्दा उठाती रही थी. गहराई से आंकड़ों को देखें तो 2018 में बीजेपी इन 84 सीटों में 34 सीटें जीत पाई थी. जबकि 2013 में उसका स्कोर 59 था. 2013 में बीजेपी ने 47 में 31 सीटें जीतें जबकि कांग्रेस ने 15. लेकिन 2018 में पासा पलट गया बीजेपी ने मात्र 16 सीटें जीतीं वहीं कांग्रेस ने 30 सीटें अपने नाम की. मध्य प्रदेश में 47 सीटें आदिवासियों के लिये आरक्षित हैं, 2003 में जब बीजेपी ने कांग्रेस से सरकार छीनी छीनी थी उस वक्त 41 सीटें आरक्षित थी, जिसमें बीजेपी ने 37 जीत ली थीं. वहीं 2008 में 47 सीटें आरक्षित हो गईं, जिसमें से बीजेपी ने 29 जीतीं और कांग्रेस ने 17.
अब जानिए इस बार का हाल :
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 कुल सीटों में एसटी वर्ग के लिए आरक्षित 47 सीटों में से बीजेपी 26 सीटों पर जीती है या आगे है जबकि कांग्रेस 20 सीटों पर जीती या आगे है. अन्य की बात करें तो Sailana (ST) सैलाना सीट में भारत आदिवासी पार्टी को जीत मिली, कमलेश्वर डूडियार को 71 हजार 219 वोट मिले.
1. Alirajpur (ST)
अलीराजपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के चौहान नागर सिंह को 83 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के मुकेश पटेल को 79 हजार के आस पास वोट मिले.
2 Amarwara (ST)
अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस को कमलेश प्रताप सिंह को जीत मिली उनको एक लाख 9 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि बीजेपी की मोनिका मनमोहन सिंह को 80 हजार 400 से ज्यादा वोट मिले.
3 Anuppur (ST)
अनूपपुर में बीजेपी के बिसाहूलाल सिंह को जीत मिली उनको 77 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के रामकुमार सिंह को 55 हजार 700 के आसपास वोट मिले.
4 Badwani (ST)
बड़वानी में कांग्रेस प्रत्याशी राजन मंडलोई को जीत मिली, उनको 1 लाख 1 हजार से ज्यादा मत मिले वहीं बीजेपी के प्रेम सिंह पटेल को 89 हजार 400 के आसपास वोट मिले.
5 Bagali (ST)
बगाली में 22 में 12 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के मुरली भावरा को 66 हजार 546 मत मिले जबकि गोपाल भोसले को 54 हजार 600 से ज्यादा वोट मिले.
6 Baihar (ST)
बैहर में 16 राउंड गिनती में 12 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के भगत सिंह नेताम को 68 हजार 240 वोट मिले वहीं कांग्रेस के संजय उइके को 66 हजार 819 वोट मिले.
7 Bandhavgarh (ST)
बांधवगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी शिवनारायण ज्ञान सिंह को जीत मिली उनको 89 हजार 954 वोट मिले. जबकि कांग्रेस की सावित्री सिंह धुर्वे को 48 हजार से ज्यादा वोट मिले.
8 Barghat (ST)
बरघट में 18 राउंड की गिनती होनी है, 10 राउंड के बाद बीजेपी के कमल मार्सकोले को 59 हजार 12 मिले, 2504 वोटों की लीड़ के साथ बीजेपी कैंडिडेट कांग्रेस के अर्जुन सिंह ककोडिया से आगे रहे. ककोडिया को 56 हजार 508 मत मिले.
9 Barwara (ST)
बड़वारा में 22 राउंड की गिनती होनी है, 12 राउंड के बाद बीजेपी के धीरेंद्र बहादुर सिंह धीरु को 58 हजार 952 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के विजय राघवेंद्र सिंह को 34 हजार 56 वोट मिले.
10 Beohari (ST)
ब्योहारी में 25 राउंड की गिनती होनी है, 16 राउंड के बाद बीजेपी के शरद जुगल कोल को 69 हजार 334 वोट मिले वहीं कांग्रेस के रामलखन को 44 हजार 611 मत मिले.
11 Bhagwanpura (ST)
भगवानपुरा में 20 राउंड की गिनती होनी है, 14 राउंड के बाद कांग्रेस के केदार डावर को 76 हजार 776 मत मिले जबकि बीजेपी के चंदर सिंह वास्क्ले को 57 हजार 229 वोट मिले.
12 Bhainsdehi (ST)
भैंसदेही सीट में 17 राउंड की गिनती होनी है, 10 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र सिंह केसर सिंह चौहान को 59 हजार 625 मत मिले वहीं कांग्रेस के धरमू सिंह सिरसैम को 50 हजार 289 वोट मिले.
13 Bhikangaon (ST)
भीकनगांव सीट में 19 राउंड की गिनती होनी है, 19 राउंड के बाद कांग्रेस की झूमा सोलंकी को 91 हजार 838 वोट मिले, जबकि बीजेपी की नंदा ब्राह्मने को 91 हजार 398 मत मिले. दोनों के बीच 440 वोटों का अंतर रहा.
14 Bichhiya (ST)
बिछिया सीट में 17 राउंड की गिनती होनी है, 15 राउंड के बाद कांग्रेस के नारायण सिंह पट्टा को 79 हजार 743 वोट मिले जबकि बीजेपी के डॉक्टर विजय आनंद मारावी को 70 हजार 512 वोट मिले.
15 Chitrangi (ST)
चितरंगी सीट में 21 राउंड की गिनती होनी है, 19 राउंड के बाद बीजेपी की राधा सिंह को 99 हजार 246 वोट मिले वहीं कांग्रेस के मानिक सिंह को 43 हजार 195 मत मिले.
16 Dharampuri (ST)
धरमपुरी सीट में 18 राउंड की गिनती होनी है, 14 राउंड के बाद कांग्रेस के पंछीलाल मेडा को 68 हजार 665 वोट मिले जबकि बीजेपी के कालूसिंह ठाकुर को 66 हजार 791 वोट मिले.
17 Dhauhani (ST)
धौहनी सीट में 19 राउंड की गिनती होनी है, 15 राउंड में भारतीय जनता पार्टी के कुंवर सिंह टेकाम को 70 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस की कमलेश सिंह को 60 हजार से ज्यादा वोट मिले.
18 Dindori (ST)
डिंडोरी सीट में 23 राउंड की गिनती होनी है, 11 राउंड के बाद कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम को 42 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि बीजेपी के पंकज सिंह टेकाम को 42 हजार से अधिक वोट मिले.
19 Gandhwani (ST)
गंधवानी सीट में कांग्रेस के उमंग सिंगार को 98 हजार से ज्यादा वोट मिले वहीं बीजेपी के शरद सिंह मेडा को 76 हजार से ज्यादा वोट मिले.
20 Ghoradongri (ST)
घोड़ाडोंगरी सीट में 18 राउंड की गिनती होनी है, 14 राउंड में भारतीय जनता पार्टी की गंगा सज्जन सिंह उइको को 84 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के राहुल उइके को 76 हजार से ज्यादा वोट मिले.
21 Harsud (ST)
हरसूद सीट में बीजेपी के कुंवर विजय शाह को 1 लाख 16 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के सुखराम साल्वे को 56 हजार से ज्यादा मत मिले.
22 Jaisinghnagar (ST)
जयसिंह नगर सीट में 22 राउंड की गिनती होनी है, 20 राउंड में भारतीय जनता पार्टी की मनीषा सिंह को 1 लाख 6 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के नरेंद्र सिंह मरावी को 69 हजार से ज्यादा वोट मिले.
23 Jaitpur (ST)
जैतपुर सीट में 23 राउंड की गिनती होनी है, 19 राउंड में भारतीय जनता पार्टी के जय सिंह मारावी को 87 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस की उमा धुर्वे को 63 हजार से ज्यादा वोट मिले.
24 Jhabua (ST)
झाबुआ सीट पर 26 राउंड की गिनती होनी है, 22 राउंड में कांग्रेस के विक्रांत भूरिया को 87 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के भानू भूरिया को 79 हजार से ज्यादा वोट मिले.
25 Jobat (ST)
जोबट सीट पर कांग्रेस की सीना महेश पटेल को जीत मिली है. उन्हें 80 हजार से ज्यादा वोट मिले. जबकि बीजेपी के विशाल को 4 हजार 27 मत मिले.
26 Junnardeo (ST)
जुन्नारदेव सीट पर 20 राउंड की गिनती होनी है, 13 राउंड में कांग्रेस के सुनील को 54 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के नाथनशाह को 52 हजार से ज्यादा वोट मिले.
27 Kukshi (ST)
कुक्षी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह बघेल हनी को जीत मिली. उनको 1 लाख 14 हजार से ज्यादा वोट मिले. वहीं बीजेपी के जयदीप को 64 हजार के आसपास वोट मिले.
28 Lakhnadon (ST)
लाखनदौन सीट में कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बाबा को जीत मिली. उनको 1 लाख 14 हजार से अधिक वोट मिले जबकि बीजेपी के विजय उइके को 95 हजार आस-पास वोट मिले.
29 Manawar (ST)
मनावर सीट में कांग्रेस के हीरालाल अलावा और भारतीय जनता पार्टी के कन्नोज परमेश्वर के बीच मुकाबला रहा. यहां कांग्रेस आगे चल रही है.
30 Mandla (ST)
मंडला सीट में 20 राउंड की गिनती होनी है, 19 राउंड में भारतीय जनता पार्टी की संपतिया उइके को 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के डॉक्टर अशोक मार्सकोले को 95 हजार से ज्यादा वोट मिले.
31 Manpur (ST)
मानपुर सीट में 23 राउंड की गिनती होनी है, 12 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी की मीना सिंह को 44 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि कांग्रेस के तिलकराज सिंह को 33 हजार से ज्यादा वोट मिले.
32 Nepanagar (ST)
नेपानगर में बीजेपी की मंजू राजेंद्र दादू को जीत मिली, उनको 1 लाख 13 हजार 400 वोट मिले. जबकि कांग्रेस की गेंदू बाई को 68 हजार 595 वोट मिले.
33 Niwas (ST)
निवास सीट पर कांग्रेस के चैनसिंह को जीत मिली, उन्हें 99 हजार 644 वोट मिले. जबकि बीजेपी के फग्गन सिंह को कुलस्ते को 89 हजार 981 वोट मिले.
34 Pandhana (ST)
पांधाना सीट पर बीजेपी की छाया मोरे को जीत मिली, उनको 1 लाख 23 हजार 332 वोट मिले. जबकि कांग्रेस की रूपाली को 94 हजार 516 वोट मिले.
35 Pandhurna (ST)
पांर्ढुना सीट पर कांग्रेस के नीलेश उइके को जीत मिली, उन्हें 90 हजार 944 वोट मिले. जबकि बीजेपी के प्रकाश उइके को 80 हजार 487 वोट मिले.
36 Pansemal (ST)
पनसेमल सीट पर बीजेपी के श्याम बारडे को 97 हजार से ज्यादा मत मिले जबकि कांग्रेस की चंद्रभागा किराडे को 83 हजार से ज्यादा मत मिले.
37 Petlawad (ST)
पेटलावद सीट में 23 राउंड की गिनती होनी है, 19 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी की निर्मला दिलीप सिंह भूरिया को 86227 वोट मिले जबकि कांग्रेस के वालसिंह मेडा को 83382 वोट मिले.
38 Pushprajgarh (ST)
पुष्पराजगढ़ में 21 राउंड की गिनती होनी है, 20 राउंड के बाद कांग्रेस के फुंदेलाल सिंह मार्को को 67 हजार 105 वोट मिले. वहीं बीजेपी के हीरा सिंह श्याम को 63221 वोट मिले.
39 Rajpur (ST)
राजपुर सीट में 17 राउंड की गिनती होनी है, 11 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के अंतर देवसिंह पटेल को 67 हजार 228 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के बाला बच्चन को 61 हजार 686 वोट मिले.
40 Ratlam Rural (ST)
रतलाम ग्रामीण सीट में भारतीय जनता पार्टी के मथुरा लाल डामर 34 हजार 324 वोटों से जीते हैं. उनको 1 लाख 2 हजार 968 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह को 68 हजार 644 वोट मिले.
41 Sailana (ST)
सैलाना सीट में भारत आदिवासी पार्टी को जीत मिली, कमलेश्वर डूडियार को 71 हजार 219 वोट मिले वहीं 4 हजार 618 वोट से पीछे रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष विजय सिंह गहलोत को 66 हजार 601 मत मिले.
42 Sardarpur (ST)
सरदारपुट सीट में कांग्रेस के प्रताप ग्रेवाल को 85 हजार से ज्यादा वोट मिले जबकि बीजेपी के वेलसिंह भूरिया को 81 हजार 646 मत मिले.
43 Sendhawa (ST)
सेंधवा में 15 राउंड की गिनती होनी है, 14 राउंड के बाद कांग्रेस के मोंटू सिंह को 1 लाख 3 हजार 707 वोट मिले जबकि बीजेपी के अंतर सिंह आर्य को 99 हजार 83 वोट मिले.
44 Shahpura (ST)
शाहपुरा सीट में 24 राउंड की गिनती होनी है, 14 राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के ओमप्रकाश धुर्वे को 49 हजार 829 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के भूपेन्द्र मारावी को 39 हजार 498 मत मिले.
45 Sihora (ST)
सीहोरा सीट में भारतीय जनता पार्टी के संतोष वारकडे को 1 लाख 1 हजार 777 वोट मिले. वहीं कांग्रेस की एकता ठाकुर को 59 हजार 5 मत मिले और वे 42 हजार 772 वोटों से हार गईं.
46 Thandla (ST)
थांदला में 22 राउंड की गिनती होनी है, 17 राउंड के बाद कांग्रेस के वीरसिंह भूरिया को 81 हजार 976 मत मिले जबकि बीजेपी के कालसिंह भाबर को 79 हजार 800 वोट मिले.
47 Timarni (ST)
टिमरनी सीट में 18 राउंड की गिनती होनी है, 12 राउंड के बाद बीजेपी के संजय शाह ‘मकड़ई' को 54 हजार 272 वोट मिले वहीं कांग्रेस के अभिजीत शाह को 46 हजार 819 मत मिले.
यह भी पढ़ें : Assembly Election Results : एमपी और छत्तीसगढ़ में मोदी या BJP, किसके मैजिक से प्रभावित हुए आदिवासी वोटर्स?