
अनूपपुर: जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में सभी नदियां उफान पर हैं. इस बीच पुष्पराजगढ़ मुख्यालय के जोहिला नदी में जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ने की तस्वीरें सामने आई हैं. प्रतिबंध के बावजूद जिले भर की नदियों में मछली को पकड़ने का कार्य धड़ल्ले से जारी है. जिले की नर्मदा, सोन, नदियों में मछली पकड़ने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, जिले के पुष्पराजगढ़ में बीती रात तेज बारिश की वजह से जोहिला नदी उफान पर आ गई. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर मछली पकड़ने जोहिला नदी पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सागर : PWD मंत्री गोपाल भार्गव बोले- ''क्षेत्र की और प्रगति के लिए मुझे निर्विरोध चुनाव जिताएं''
मिली जानकारी के मुताबिक बारिश शुरू होने की वजह से 16 जून से 15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर रोक लगी हुई है. लेकिन अनूपपुर जिले की विभिन्न नदियों में मछवारे मछली पकड़ते देखे जा सकते हैं. प्रतिबंध के बाद भी अपनी जान जोखिम में डालकर मछलियां पकड़ रहे है. अवैध मछली का कारोबार जिले में धड़ल्ले से चल रहा है.

रोक के बावजूद मछली पकड़ने पहुंच रहे लोग
जिले पुष्पराजगढ़ विकास खण्ड में सामूहिक जल प्रदाय योजना किरगी के तहत बनाए गए डैम में पानी सुबह से ही ऊपर से बहने लग गया. अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 19.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान वर्षा मापी केन्द्र अनूपपुर में 0.2, कोतमा में 5.0, बिजुरी में 3.8, जैतहरी में 2.0, वेंकटनगर में 0.0, पुष्पराजगढ़ में 0.0, अमरकंटक में 8.6 और बेनीबारी में 0.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट की परीक्षा दे रहे 'मुन्ना भाई' को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
देर रात हुई तेज बारिश से जोहिला खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हैरानी की बात यह है कि एक तरफ प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद लोग अपनी जान की परवाह किए बिना मछली पकड़ रहे हैं. जिला प्रशासन अब तक इस मामले से अंजान बना हुआ है.

बारिश शुरू होने के बाद किसानों के खेती कार्य मे तेजी देखी जा रही है
अनूपपुर जिले के अमरकंटक से निकलने वाली मुख्य नदी नर्मदा, सोन में भी तेज बहाव देखा जा रहा है. एक तरफ बीते एक सप्ताह से बारिश का दौर थम गया था, जिससे किसान भी मायूस नजर आ रहे थे. वहीं, अब फिर बारिश शुरू होने से किसानों के खेती कार्य मे भी तेजी देखी जा रही है.