
Chhindwada Doctor Praveen Soni Arrested: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों को जहरीला कफ सिरफ (Cough Syrup) लिखने वाला डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 11 बच्चों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन ने एक्शन लिया है. छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपाल चौक से डॉक्टर प्रवीण सोनी को देर रात गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, एसपी की स्पेशल टीम ने शनिवार देर रात छापा मारकर डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया है. देर रात परसिया थाने में डॉ प्रवीण सोनी और श्रीसन कंपनी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हुई थी.
शनिवार की देर रात को परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और श्रेशन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ अंकित सल्लाम की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.
दो अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज
जिले के एसपी अजय पांडेय ने जानकारी दी है कि आज परासिया बीएमओ डॉक्टर अंकित सहलाम की शिकायत पर श्रेषन फार्मास्यूटिकल्स कांचीपुरम तमिलनाडु के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. बीएनएस की दो अलग धारा एडल्ट्रेशन ऑफ ड्रग और हत्या की कोटि में आने वाले अपराधिक मानव वध एवं ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत एडल्टररेट ड्रग जिससे किसी की मृत्य होने के मामले विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें एक वर्ष से 10 वर्ष और अधिकतम आजीवन कारावास का प्रावधान है.
बच्चों की मौत का बढ़ सकता है आंकड़ा
छिंदवाड़ा जिले में एक महीने में अब तक 11 बच्चों की जान जा चुकी है.छिंदवाड़ा जिले में किडनी फेल होने से 11 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. कुछ बच्चे अभी भी गंभीर स्थिति में हैं. वहीं बच्चों की मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि संभवत: 14 मौतें हुई हैं. इस संबंध में एसडीएम शुभम कुमार यादव ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है. एसडीएम ने बताया कि अभी डेटा जुटाया जा रहा है. कहां-कहां से शिकायतें गई हैं इस बारे में जांच कर रहे हैं.
पूरे मध्य प्रदेश में कफ सिरप बैन
बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को विवादों में आए कोल्ड्रिफ कफ सिरप को पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया. इसके अलावा मानकों पर खरी न उतरने वाली दवा को छापामारी करके जब्त करने के निर्देश दिए हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता और बीमार बच्चों का इलाज कराने की भी घोषणा की है.
ये भी पढ़ें सोसायटी के फ्लैट्स में कोई फेंक रहा है "यूज्ड सैनेटरी पैड्स", महिलाओं ने जमकर किया बवाल, पुलिस जांच में जुटी