UPSC CDS 2 Admit Card 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस 2) परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं. सीडीएस 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे 'रजिस्ट्रेशन आईडी' या 'रोल नंबर' का प्रयोग करना होगा. यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर को किया जाएगा.
यूपीएससी ने आगे बताया कि जिन उम्मीदवारों के पास ई-एडमिट कार्ड पर स्पष्ट तस्वीरें नहीं हैं, उन्हें निम्नलिखित फोटो पहचान प्रमाण - आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आई कार्ड में से कोई एक लाना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को तीन सत्रों की परीक्षा के लिए तीन पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ अंडरटेकिंग के साथ परीक्षा में शामिल होना होगा.
यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें। How to download UPSC CDS 2 admit card 2023?
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ई-एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगइन करने के लिए 'रजिस्ट्रेशन आईडी' या 'रोल नंबर' में से एक विकल्प चुनें.
पंजीकरण आईडी या रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और दिए गए कैप्चा को दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
यूपीएससी एडमिट कार्ड 2023 प्रदर्शित किया जाएगा.
सीडीएस 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए प्रिंटआउट लें.