
UGC NET 2025 Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 12 मई 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 7 मई 2025 थी. साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है. जिन छात्रों ने अभी तक नेट परीक्षा (UGC NET) जून 2025 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वो ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि कब?
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई से बढ़ाकर 13 मई 2025 कर दी गई है. जनरल कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 1150 रुपये फीस देना होगा. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को 600 रुपये है. एससी, एसटी और पीडबल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार को 325 रुपये फीस देना होगा. वेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ UPI के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?
1. उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाएं.
2. होमपेज पर जाएं और UGC-NET June-2025: Click Here to Register/Login( लॉग इन या रजिस्ट्रेशन के लिंक) पर क्लिक करें.
3. न्यू उम्मीदवार रजिस्टेशन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर से लॉग इन करें.
4. आपके आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसे यहां दर्ज करें.
5. अब आवेदन पत्र को भर सकते हैं.
6. जरूरी जानकारी सही-सही दर्ज करें.
7. दस्तावेजों को अपलोड करें.
8. अब शुल्क का भुगतान करें.
9. एप्लीकेशन कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और अपने पास सुरक्षित रखें.
भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं.
कब तक कर सकते हैं फॉर्म में करेक्शन?
करेक्शन के लिए विंडो 14 मई को खुलेगा. उम्मीदवार 15 मई 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकते हैं. अगर आपको आवेदन से संबंधित कोई समस्या है तो 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं.
कब है यूजीसी नेट परीक्षा 2025?
यूजीसी नेट जून सेक्शन 2025 परीक्षा का आयोजन 21 जून से लेकर 30 जून 2025 तक NTA द्वारा किया जाएगा. इसमें दो पेपर शामिल होंगे. इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: MP Gov Jobs Rules Change: मध्य प्रदेश में बार-बार नहीं होगी परीक्षा ! सरकारी नौकरियों के लिए बदलेंगे नियम