विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2023

Tech News : राउंड शेप घड़ियां फिर से बन रही हैं यूजर्स की पसंद, जानिए आपके लिए कौन सी स्मार्ट वाॅच है सही?

आज लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्टवॉच नजर आ जाती है. इस समय बाजार में कई कंपनियों की सस्ती और बेहतरीन स्मार्टवॉच लॉन्च उपलब्ध हैं. जब स्मार्ट वॉच को लॉन्च किया गया था, तब स्क्वायर स्मार्ट वॉच की काफी मांग थी. फिर बाजार में राउंड शेप की स्मार्टवॉच आई जो लोगों को काफी पसंद आने लगी है.

Tech News : राउंड शेप घड़ियां फिर से बन रही हैं यूजर्स की पसंद, जानिए आपके लिए कौन सी स्मार्ट वाॅच है सही?

Gadgets Update : एक समय ट्रेडिशनल कलाई घड़ियों का बहुत क्रेज था, लेकिन समय के साथ उन घड़ियों की जगह स्मार्ट वॉच (Smart Watch) ने ले ली है. स्मार्ट वॉच हेल्थ और लोकेशन ट्रैकिंग से लेकर कई खूबियों से लैस होती हैं. इससे यूजर्स अपनी डेली फिटनेस एक्टिविटी को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. आज लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्टवॉच नजर आ जाती है. इस समय बाजार में कई कंपनियों की सस्ती और बेहतरीन स्मार्टवॉच लॉन्च उपलब्ध हैं. जब स्मार्ट वॉच को लॉन्च किया गया था, तब स्क्वायर स्मार्ट वॉच की काफी मांग थी. फिर बाजार में राउंड शेप की स्मार्टवॉच आई जो लोगों को काफी पसंद आने लगी है. अब मार्केट में राउंड शेप की वाॅच का क्रेज दिख रहा है. 

Samsung Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच

Samsung Galaxy Watch 4 स्मार्ट वॉच आपको 1.4 इंच के sAMOLED डिस्प्ले के साथ मिल रही है. इसके प्रोटेक्शन के लिए इस पर Gorilla Glass DX दिया गया है. वॉच के राइट साइड में दो बटन्स दिए गए हैं. स्मार्टवॉच के बैक पैनल पर Samsung BioActive सेंसर दिया गया है, जो यूजर की हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन को मापने का काम करता है. यह वाॅच यूज़र को काफी पसंद आ रही है, जिस वजह से इस वॉच को 4.5 स्टार रेटिंग मिली है.

  • Samsung Smartwatch बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस एनालिसिस सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर के साथ आती है. जिसकी कीमत मात्र 17,490 रुपये हैं.

Apple Watch Series 8 Smart Watch

Apple Smart Watch पहनने में काफी कम्फर्टेबल होती हैं. इस वॉच में यूजर्स को स्टेप, डिस्टेंस और बर्न कैलोरी ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. Apple Watch Series 8 टच कंट्रोल के साथ आ रही है. यह वॉटर प्रूफ है, जिससे इसे यूजर आउट डोर एक्सरसाइज और पानी वाले जगहों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्मार्ट वॉच की मदद से यूजर्स ईसीजी भी कर सकते हैं. इसमें नया फीचर आया है जिससे डबल फिंगर टैप से कॉल कट,सांग प्ले, पिक्चर क्लिक जैसे एक्टिविटी आसानी से की जा सकती है.

  • Apple Watch Series 8 को लेने के लिए आपको लगभग 43,900 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

Noise ColorFit Pulse Grand Smart Watch

Noise ColorFit Pulse Grand स्मार्टवॉच में यूजर्स को HD डिस्प्ले के साथ 150 वॉच फेस मिल रहा है. इसमें कंपनी ने हार्ट रेट, स्लीप, ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस लेवल जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर शामिल किए हैं. जिसकी मदद से यूजर्स अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकते हैं. यह वॉच वॉटर प्रूफ है, इसलिए इसे पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें आपको कालिंग के ऑप्शन भी दिए गए हैं. इसके अलावा इससे आप कैमरा हैंडल भी कर सकते हैं.

  • इस स्मार्टवॉच की कीमत 1299 रुपये है.

boAt Wave Call Smart Watch

boAt Wave Call स्मार्ट वॉच कॉलिंग फीचर के साथ आती है. इसकी मदद से यूजर्स बिना फोन को जेब से निकाले कॉल रिसीव कर सकते हैं. यह Smart watch 1.69 इंच की HD डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें 150 वॉच फेस मिलेंगे. इसमें आपको मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड भी मिल रहे हैं. जिससे यूजर्स बैडमिंटन, क्रिकेट जैसी कई एक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकते हैं.

  • बोट वेब कॉल स्मार्ट वॉच आपको 1599 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएगी.

Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus Smart Watch

Fire Boltt स्मार्टवॉच 240X280 पिक्सेल हाई रेजोल्यूशन के साथ आ रहा है. इसके साथ ही इसमें कॉलिंग के साथ AI यानि आर्टिफिशियल वॉइस असिस्टेंट का फीचर भी मिल रहा है. इस Smartwatch में कंपनी ने अपने यूजर्स को 100 स्पोर्ट्स मोड दिए है. इसके अलावा इसमें आपको कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर भी मिलेंगे.

  • Fire Boltt Ninja Call Pro स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए आपको महज 1799 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : अब बदल जाएगा WhatsApp का हरा रंग.... जानिए अगली अपडेट में क्या कुछ होगा खास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close