NIFT Application Last Date: फैशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना जीवन बनाने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NIFT 2025 प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. जानकारी के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा फरवरी 2025 में होगी. अभ्यर्थी चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट (NTA Official Website) पर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं.
इस दिन होगी NIFT 2025 Enterance Exam
NTA द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, NIFT 2025 Enterance Exam 9 फरवरी 2025 को होगी. इसके लिए पंजीकरण विंडो 6 जनवरी 2025 तक बिना किसी लेट फाइन के और 9 जनवरी तक लेट फाइन के साथ खुली रहेगी. NTA 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से परीक्षा आयोजित कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- BEL Recruitment 2024: ट्रेनी इंजीनियर समेत 48 पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां जानें- पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और वेतन
ऐसे करें NIFT 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन
- सबसे पहले निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें
- अपना पूरा पंजीकरण विवरण भरें जैसे-जैसे पूछा गया है
- सारी डिटेल भरने के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें
- आवेदन को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट करें
ये भी पढ़ें :- Scam: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दिखाया सपना, फिर लोन के नाम पर कर ली करोड़ों की ठगी, ऐसे खुला राज
(Disclaimer-आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की प्रक्रिया से संबंधित अधिक अपडेट और जानकारी के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.)