विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2023

एमपी में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें पूरा प्रोसेस 

MP NEET UG 2023 Counselling: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट- dme.mponline.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई को समाप्त होगा.

एमपी में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें पूरा प्रोसेस 
MP NEET UG 2023 Counselling: एमपी में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
नई दिल्ली:

MP NEET UG 2023 Counselling Registration: आज से एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME), मध्य प्रदेश द्वारा जारी किए गए काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक एमपी नीट यूजी 2023 के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आज, 26 जुलाई से शुरू किए जाएंगे. नीट परीक्षा उत्तीर्ण वैसे छात्र जो मध्य प्रदेश से एमबीबीएस और बीडीएस करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - dme.mponline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एमपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जुलाई को समाप्त होगी. 

एमपी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल की बात करें तो डीएमई वैकेंसी 26 जुलाई को जारी करेगा. जिसपर आपत्ति 27 जुलाई को शाम 5 बजे तक दर्ज किए जा सकते हैं. आपत्तियों के समाधान के बाद डीएमई द्वारा फाइनल वैकेंसी 28 जुलाई तक जारी किए जाएंगे. 

मेरिट लिए 1 अगस्त को 

डीएमई 1 अगस्त को एमपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी करेगा. स्टेट डोमेसाइल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स  2 से 4 अगस्त के बीच अपनी पसंद भर सकेंगे और उन्हें लॉक कर सकेंगे. एमपी नीट यूजी राउंड वन सीट आवंटन रिजल्ट 7 अगस्त को घोषित किए जाएंगे. एमपी नीट यूजी सीट आवंटन के नतीजे आने के बाद, उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और अपने प्रवेश की पुष्टि के लिए आवंटित कॉलेजों को रिपोर्ट कर सकते हैं. उम्मीदवार 4 अगस्त की शाम 6 बजे तक अपना प्रवेश रद्द कर सकते हैं या फिर अपनी सीटों से इस्तीफा दे सकते हैं.

एमपी नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to register for MP NEET UG 2023 Counselling 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- dme.mponline.gov.in पर जाएं

  • होमपेज पर दिए गए नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना बेसिक इंफॉर्मेशन दर्ज करें और पंजीकरण करें.

  • एक बार पंजीकृत होने के बाद, अपने NEET रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • आवेदन पत्र भरें, अपनी पसंद भरें और इसे लॉक करें.

  • काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close