विज्ञापन

शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कर दी ये बड़ी घोषणा, मैक्सिको से लेकर कनाडा तक मची हलचल

US President Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने अपने पहले संबोधन में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें मुद्रास्फीति को कम करने, आव्रजन पर कार्रवाई करने और ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्यकारी आदेश जारी करना शामिल है. ट्रंप ने अपने अभियान के दौरान अप्रवास और अन्य मुद्दों पर अपने विचारों को दोहराया. उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन "अमेरिका को फिर से महान बनाने" के लिए काम करेगा.

शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कर दी ये बड़ी घोषणा, मैक्सिको से लेकर कनाडा तक मची हलचल
मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. शपथ लेते ही उन्होंने कई अहम घोषणाएं कीं. ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, जो भीषण ठंड के कारण घर के अंदर आयोजित किया गया था, दोपहर 12 बजे (अमेरिकी समयानुसार) शुरू हुआ. 

ट्रंप ने अपने पहले संबोधन में "रिकॉर्ड मुद्रास्फीति को हराने" की कसम खाई. मई 2020 में 0.1 प्रतिशत के निचले स्तर से बिडेन के राष्ट्रपति पद के पहले 17 महीनों में लगातार बढ़ने के बाद जून 2022 में मुद्रास्फीति 9.1 प्रतिशत पर पहुंच गई.  सबसे हालिया डेटा से पता चलता है कि दिसंबर तक यह 2.9 प्रतिशत तक गिर गई थी. लेकिन अन्य ऐतिहासिक अवधियों में उच्च मुद्रास्फीति देखी गई है, जैसे कि फेडरल रिजर्व के अनुसार 1980 में 14 प्रतिशत से अधिक की दर. 

किया ये ऐलान 

ट्रम्प ने पहले दिन कार्यकारी आदेश देने का वादा किया यहां कुछ कार्यकारी आदेश दिए गए हैं जिन्हें ट्रम्प ने कहा है कि वह अपने पहले दिन जारी करने की योजना बना रहे हैं: 

  • 1. आव्रजन पर कई, जिसमें दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करना, "मेक्सिको में रहने" की नीति को बहाल करना और दक्षिणी सीमा पर सेना भेजना शामिल है. 
  • 2. मुद्रास्फीति को कम करने और कीमतों को कम करने के लिए व्यापक सरकारी प्रयास की मांग करना.
  • 3. "राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल" की घोषणा करना और अधिक ऊर्जा उत्पादन की अनुमति देना. 
  • 4. जिसे उन्होंने "इलेक्ट्रिक वाहन जनादेश" कहा है उसे समाप्त करना.
  • 5. ट्रंप ने ऐलान किया कि अब हम मेक्सिको गल्फ का नाम बदलने वाले हैं, इसका नाम अब 'गल्फ ऑफ अमेरिका' होगा गल्फ ऑफ मेक्सिको नाम नहीं होगा. 

ट्रम्प ने अपने अभियान के मध्य में अप्रवास के निराधार दावे को दोहराया अपने भाषण में ट्रम्प ने एक पंक्ति दोहराई जिसे वे अक्सर अपने अभियान के दौरान उठाते थे, उन्होंने कहा कि देश में अवैध रूप से आने वाले अप्रवासी जेलों और मानसिक संस्थानों से आते हैं. 

इस बात का कोई सबूत नहीं है कि देश अपने अपराधियों या मानसिक रूप से बीमार लोगों को सीमा पार भेज रहे हैं. 

ट्रम्प के उद्घाटन भाषण में उनकी रैली के भाषणों की झलक मिलती है. ट्रम्प, पद छोड़ने के बाद, अभियोग लगाए जाने, दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए. लेकिन उन्होंने लंबे समय से अपनी कई जांचों को राजनीति से प्रेरित बताने की कोशिश की है.

ट्रम्प ने इस तथ्य को चिह्नित किया कि उनका शपथ ग्रहण मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस पर हो रहा है, उन्होंने अपने भाषण में कहा कि उनका प्रशासन "उनके सपने को वास्तविकता बनाने के लिए मिलकर प्रयास करेगा." ट्रम्प ने रेव. किंग के बारे में शपथ ली, "हम उनके सपने को साकार करेंगे."

‘अमेरिका का पतन 'खत्म' हो गया है'

ट्रम्प ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें "अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था", इस पर कमरे में मौजूद रिपब्लिकन ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं, जबकि बिडेन और हैरिस सहित डेमोक्रेट बैठे रहे और शांत रहे. 

ट्रम्प का कहना है कि चुनाव ने उन्हें "एक भयानक विश्वासघात को पूरी तरह से उलटने" का जनादेश दिया है, "और लोगों को उनका विश्वास, उनकी संपत्ति, उनका लोकतंत्र और वास्तव में उनकी स्वतंत्रता वापस देने का जनादेश दिया है. इस क्षण से, अमेरिका का पतन खत्म हो गया है."

ट्रम्प ने संघीय सरकार पर बोला हमला 

पूर्व प्रेसिडेंट बाइडेन से कुछ ही फीट की दूरी पर बोलते हुए, ट्रम्प ने फेडरल सरकार की जोरदार आलोचना की, जिसके बारे में उनका कहना है कि "यह घर पर एक साधारण संकट का भी प्रबंधन नहीं कर सकती है."

वह कैलिफोर्निया में लगी आग और उत्तरी कैरोलिना में आई बाढ़ का हवाला देते हैं, जिसके बारे में उन्होंने बार-बार गलत दावे किए हैं. वह "विदेशों में विनाशकारी घटनाओं की निरंतर सूची" और अवैध अप्रवास की ओर भी इशारा करते हैं.

'अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू होता है'

47वें राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली टिप्पणी में ट्रम्प ने घोषणा की कि "अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू होता है." उन्होंने कहा, "इस दिन से, हमारा देश फिर से फलेगा-फूलेगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा." ट्रंप के शपथ ग्रहण करते ही रोटुंडा में जयकारे गूंज उठे. शपथ ग्रहण के बाद ट्रम्प का परिवार उन्हें घेर लिया.

जेडी वेंस को जस्टिस ब्रेट कैवनौघ ने शपथ दिलाई. मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रम्प को राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ दिलाई. यह तीसरी बार है जब किसी राष्ट्रपति ने रेव. मार्टिन लूथर किंग जूनियर के सम्मान में संघीय अवकाश पर शपथ ली है. राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बराक ओबामा ने भी अवकाश के दिन अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. 

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में ट्रंप युग की शुरुआत... शपथ ग्रहण में ये लोग रहे मौजूद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close