विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2025

Pope Francis News : स्वस्थ होकर आज अस्पताल से लौटेंगे पोप फ्रांसिस, रोमन कैथोलिक ईसाई समाज में खुशी की लहर

Pope Francis Health Update: लंबी बीमारी के बाद पोप फ्रांसिस को डिस्चार्ज किए जाने की खबर सामने आई है. इसके साथ ही वेटिकन प्रेस कार्यालय ने शनिवार को बताया कि 88 वर्षीय पोप रविवार को एंजेलस प्रार्थना के बाद अपने शुभचिंतकों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देंगे.

Pope Francis News : स्वस्थ होकर आज अस्पताल से लौटेंगे पोप फ्रांसिस, रोमन कैथोलिक ईसाई समाज में खुशी की लहर

 Pope Francis Latest News Today: रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. वो अस्पताल में डबल निमोनिया का इलाज कराने के लिए पिछले एक महीने से भी ज्यादा वक्त से  भर्ती थे. यह जानकारी पोप की सेवा में लगी टीम के प्रमुख सर्जियो अल्फिएरी ने दी.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रविवार को पोप फ्रांसिस घर लौटेंगे.
अल्फिएरी ने शनिवार को गेमेली अस्पताल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि फादर को रविवार को छुट्टी मिल जाएगी. उन्हें कुछ दवाइयां लेनी होंगी. इसके अलावा, उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए दो महीने तक आराम दिया जाएगा.

14 फरवरी से अस्पताल में हैं पोप फ्रांसिस

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के अनुसार, पोप रविवार को अस्पताल की बालकनी से वो श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे. इसके बाद, वह कासा सांता मार्टा वापस लौट जाएंगे, जो 2013 के सम्मेलन के बाद से उनका घर बन गया है. वेटिकन प्रेस कार्यालय ने शनिवार को बताया कि 88 वर्षीय पोप रविवार को एंजेलस प्रार्थना के बाद अपने शुभचिंतकों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देंगे. पोप फ्रांसिस आमतौर पर हर हफ्ते की प्रार्थना का नेतृत्व करते हैं, लेकिन पिछले पांच रविवार से उन्होंने ऐसा नहीं किया है.

अस्पताल में प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए थे पोप

सीएनएन के अनुसार, पोप के रूप में चुने जाने के बाद अस्पताल में ये उनका सबसे लंबा प्रवास रहा है. कई हफ्तों तक न देखे जाने के बाद, वेटिकन ने पोप का एक छोटा ऑडियो संदेश जारी किया और पिछले सप्ताह एक तस्वीर भी जारी की, जिसमें वे अस्पताल के चैपल में प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे थे.

कैथोलिक चर्च में बड़े सुधार को दी मंजूरी

सीएनएन के अनुसार, पोप को डिस्चार्ज किए जाने की खबर उस समय आई, जब इस सप्ताह वेटिकन ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उनकी सेहत पहले से बेहतर है. पिछले सप्ताह, पोप ने कैथोलिक चर्च के लिए नई तीन साल की सुधार प्रक्रिया को मंजूरी दी थी, जिससे यह साफ संकेत मिला कि अस्पताल में लंबे समय तक रहने के बावजूद वे अपने पद पर बने रहना चाहते हैं.

प्रस्तावित सुधारों में कैथोलिक चर्च में महिलाओं को अधिक जिम्मेदारियां देने और निर्णय लेने में गैर-पादरी सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा शामिल करने की बात की गई है.


Protest Turkey: इस्तांबुल के मेयर इमाम ग्लू की गिरफ्तारी से सुलगा तुर्की, एर्दोगन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close