Israel-Hamas War News Update : पिछले कुछ दिनों से हमास और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. इस झगड़े में हजारों जानें जा चुकी हैं, जबकि भारी संख्या में लोग इस लड़ाई का दंश झेल रहे हैं. संकट की इस घड़ी में इजरायल के सबसे बड़े रेस्टोरेंट चेन (largest restaurant chain in Israel) मैकडॉनल्ड्स (McDonald's Israel) ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए हजारों सैनिकों को फ्री में मील्स (भोजन) देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं दुनिया की मशहूर फूड चेन में शुमार McDonald's ने भारी भरकम डिस्काउंट की भी घोषणा की है.
सैनिकों के लिए 4 हजार मील्स हर दिन
मैकडॉनल्ड्स ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि हम लगभग 4 हजार भोजन के पैकेट फ्री में इजरायल डिफेंस फोर्सेस (Israel Defence Forces) को देने के लिए तैयार कर रहे हैं. अब तक 12 हजार से ज्यादा मील्स (Meals) हम सिक्योरिटी और रेस्क्यू फोर्स के साथ-साथ नागरिकों को प्रदान कर चुके हैं.
स्टोर में आने वाले सैनिकों को भारी डिस्काउंट
मैकडॉनल्ड्स का कहना है कि फ्री में भोजन पैकेट डोनेट करने के अलावा अगर कोई सैनिक या सिक्योरिटी फोर्स का जवान हमारे स्टोर या ब्रांच में आता है तो उनको 50 फीसदी की छूट दी जाती है. मैकडॉनल्ड्स की ओर से कहा गया है कि उनके द्वारा यह सहायता संकट के दौर में प्रदान की जाती रहेगी.
यह भी पढ़ें : Operation Ajay: इजरायल से भारतीयों का पहला जत्था सुरक्षित दिल्ली पहुंचा, करीब 200 लोगों की हुई वतन वापसी