विज्ञापन

लंबा होना भी आसान नहीं... ! लंदन में दुनिया की सबसे छोटी और बड़ी महिला ने साथ पी चाय

दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेलगी है जबकि सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे है. दोनों लंबाई में भले ही बड़ा अंतर हो लेकिन उनकी रुचियां काफी एक जैसी है.... दोनों को मेकअप, नेल आर्ट और सेल्फ-केयर पसंद हैं.

लंबा होना भी आसान नहीं... ! लंदन में दुनिया की सबसे छोटी और बड़ी महिला ने साथ पी चाय
लंबा होना भी आसान नहीं... ! दुनिया की सबसे छोटी और बड़ी महिला ने साथ पी चाय

सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इसी कड़ी में हाल ही में ज्योति आम्गे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ज्योति आम्गे को शायद आप नाम से न भी जानते हो लेकिन आपने इन्हें अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते देखा होगा.... तो आपको बता दें ये है दुनिया की सबसे छोटी महिला ! अब भला अचानक से ये सोशल मीडिया पर वायरल क्यों हो रही है? दरअसल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डे 2024 को लंदन के  सेवॉय होटल में मनाया गया. इस मौके पर दुनिया की सबसे लंबी महिला और छोटी महिला एक साथ नज़र आए. इस मौके पर दो एकदम अलग-अलग किस्म की व्यक्तित्व एक-दूसरे के साथ हैप्पी मोमेंट्स बिताते दिखे.

जानिए दोनों के बारे में खास बातें

जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेलगी है जबकि सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे है. दोनों लंबाई में भले ही बड़ा अंतर हो लेकिन उनकी रुचियां काफी एक जैसी है.... दोनों को मेकअप, नेल आर्ट और सेल्फ-केयर पसंद हैं. लेकिन दोनों की ज़िंदगी में अपनी हाइट को लेकर कई समस्याएं होती है. रुमेसा को अपने कद के चलते कपड़े और फर्नीचर ढूंढने में मुश्किल होती है. वह अपनी लम्बाई के चलते मार्फन सिंड्रोम जैसी स्वास्थ्य समस्या से भी जूझ रही हैं. जबकि ज्योति को अपनी छोटी हाइट के चलते रोज़मर्रा के काम को करने में मुश्किल होती है. साथ ही ज्योति को देख कर लोग कई बार ओवररियेक्ट करते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कौन हैं रुमेसा और ज्योति?

तुर्की की रहने वाली रुमेसा गेलगी पेशे से वेब डेवलपर हैं. उनकी लंबाई 7 फीट 1 इंच (215.16 सेमी) है जो उन्हें दुनिया की सबसे लंबी महिला बनाती है. दूसरी ओर भारत की ज्योति आमगे एक अभिनेत्री हैं और उनकी लंबाई मात्र 2 फीट 1 इंच (62.8 सेमी) है. ज्योति दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं.

दोनों ने साथ में किया चाय-नाश्ता

दोनों महिलाओं ने लंदन में "हाई टी" के दौरान एक-दूसरे से मुलाकात की. इस पल को खास बनाते हुए उन्होंने अपनी जीवन की कहानियां और अनुभव साझा किए. रुमेसा ने कहा, "ज्योति से मिलना मेरे लिए सपने जैसा था. वह बेहद खूबसूरत और प्यारी हैं. " ज्योति ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं अक्सर अपने से लंबे लोगों को देखती हूं लेकिन रुमेसा को देखकर मुझे बेहद खुशी हुई. यह मुलाकात मेरे लिए खास है. "

ये भी पढ़ें :

** रात होते ही साड़ी पहन कर गायब हो जाता था पति... बीवी ने कहा- आदमी नहीं किन्नर है ये

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close