MP Vidhansabha Gherav: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आरंभ हो चुका है। इसी के साथ कांग्रेस भी सदन और सड़क, दोनों जगहों पर घेराव करने में जुटी हुई है। कांग्रेस विधानसभा में तो उग्र तेवर अपना ही रही है, सड़कों पर भी हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस विधायकों ने किसानों की समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान दिलाने के लिए ट्रैक्टर से प्रदर्शन किया और ट्रैक्टरों को विधानसभा तक ले गए.