छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई रंग ला रही है. कांकेर में 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जिनमें 13 महिला नक्सली शामिल हैं. इन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने 3 AK-47 राइफल, 4 SLR राइफल, 2 इंसास राइफल सहित कुल 18 घातक हथियार भी प्रशासन को सौंपे हैं.