मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहाँ बिजली चोरी रोकने गई बिजली विभाग की टीम पर चोरों ने जानलेवा हमला कर दिया. मामला टीकमगढ़ के मझगुआ बिहार गाँव का है. बिजली चोरी की शिकायत पर कनेक्शन चेक करने और मोटरें जब्त करने गाँव पहुँची टीम पर आरोपियों ने हमला किया.