मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार को एक ह्रदयविदारक घटना में दो सगे भाई एक खुले सेप्टिंग टैंक में डूबने से मारे गए. सेप्टिंग टैंक एक सरकारी अस्पताल के परिसर में था, जहां दोनों भाईयों को उनके बल्ले से निकले एक शॉट ने पहुंचाया. अस्पताल परिसर में बॉल को उठाने गए दोनों भाई बारी-बारी से खुले सेप्टिंग टैंक में गिरे, जिसमें डूबने से दोनों मारे गए..