रायपुर (Raipur) में छत्तीसगढ़ महतारी की नवस्थापित मूर्ति को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ने खंडित कर दिया. इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया, जिससे शहर में तनाव का माहौल बन गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. लोगों की भावनाओं और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और खंडित मूर्ति के स्थान पर छत्तीसगढ़ महतारी की नई भव्य मूर्ति स्थापित कर दी गई है.