Chhattisgarh Congress sangathan srjan abhiyan: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर घमासान तेज हो गया है. रायपुर जिले के दावेदार श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसमें उन्होंने “धोखा”, “गद्दार” और “पीठ में छुरा” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. उनकी यह पोस्ट कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान और असंतोष को उजागर कर रही है. श्रीकुमार मेनन की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया में सियासी हलचल बढ़ गई. कांग्रेस में पहले भी नेता अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उदाहरण के तौर पर, नेता शिव सिंह ठाकुर ने अपनी पोस्ट में संकेत दिया था कि उन्हें इंजीनियरिंग प्रोफेशन में लौटना पड़ सकता है, हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी. यह दर्शाता है कि संगठन सृजन अभियान में नेताओं की व्यक्तिगत उम्मीदें और नाराजगी का असर साफ देखा जा रहा है.