PM Modi ने क्यों कहा Uniform Civil Code को Secular Civil Code?

  • 52:34
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2024

PM Modi On Uniform Civil Code: लालकीले के प्राचीर से लगातार 11 बार संबोधित करने वाले पीएम मोदी ने बहुत ही अहम बात कही है. उन्होंने सेक्यूलर सिविल कोड का जिक्र किया. जिस सेक्यूलर तानेबाने की दुहाई देकर सामान नागरिक संहिता की धज्जियां उड़ाई जाती थीं, पीएम मोदी ने उसे सामान बताकर एक गूगली फेंक दी. इस गूगली पर अब सरकार और विपक्ष एक बार फिर आमने-समाने आ चुकें हैं. मुकाबला में समझिए क्या UCC को सेकुलर सिविल कोड कहना पीएम मोदी का बड़ा दांव? क्या 'सेकुलर' वाले दांव का तोड़ निकाल पाएगा विपक्ष?

संबंधित वीडियो