नारायणपुर (Narayanpur) जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां के एकलव्य हॉस्टल (Eklavya Hostel) में रहने वाली छात्राएं, टॉयलेट में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. टॉयलेट में भी छात्राओं की टेबल लगाई गई. जिन पर किताबें रखी गई हैं. बेड लगाया गया है. जिसमें वो सोती हैं. सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों.