Kanker Naxal News: Police को बड़ी सफलता, Naxali Leader Prabhakar के 2 साथी धरे गए | Chhattisgarh

  • 2:49
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2025

 

Chhattisgarh Police : कांकेर से बड़ी खबर है. खूंखार नक्सल लीडर प्रभाकर के दो सहयोगी गिरफ्तार हो गए हैं. सुरक्षाबलों को इसे बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. पकड़े गए नक्सलियों पर प्रभाकर को इलाज के लिए शहर ले जाने और उसकी पत्नी रावघाट एरिया कमेटी कमांडर राजे कांगे को आश्रय देने का आरोप लगा है. रमेश कुमार और चिन्तु ताम्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रभाकर के साथ कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं दोनों गिरफ्तार किए गए नक्सली. नक्सल प्रभावित जिलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन के माध्यम से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित वीडियो