CG Naxalism:अगली चैत्र नवरात्रि तक बस्तर से लाल आतंक खत्म हो जाएगी. मैं रामलला के ननिहाल में आया हूं. पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने के कगार पर है, और विकास के रास्ते पर बस्तर चल पड़ा है. बस्तर पंडुम अगले साल देशभर के हर आदिवासी कलाकारों को हम दंतेवाड़ा में लायेंगे.