Naxalites Surrender: तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया। इस साल अब तक 224 नक्सली हथियार डाल चुके हैं। पुलिस की विकास योजनाओं और ‘ऑपरेशन चेयुथा’ से प्रेरित होकर नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं .