Burhanpur का ये Swimming Pool चढ़ा Corruption की भेंट, कब सुधरेगी हालत? | Madhya Pradesh | NDTV MPCG

  • 3:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 05, 2025

 

बुरहानपुर में रेणुका उद्यान के समीप वर्ष 2017 में नगर निगम ने अटल बिहारी राज्यस्तरीय तरणताल का निर्माण किया था. तत्कालीन महापौर अनिल भोसले ने करीब 1 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से यह स्विमिंग पूल बनकर तैयार कराया था, लेकिन अब तक यह स्विमिंग पूल जनता के लिए शुरू नहीं हो पाया है. अब ये स्विमिंग पूल जर्जर हालत में है. इसे देखकर लगता है कि ये बड़ा गड्ढा है या फिर खंडहर. इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है.

संबंधित वीडियो