मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तबादला नीति लागू होना मानो जनप्रतिनिधियों के लिए आफत बन गया हो. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) ने अपने कार्यालय के बाहर एक पम्पलेट चस्पा किया है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है, पम्पलेट पर लिखा है 'कृपया स्थानांतरण के लिए संपर्क ना करें.' सांसद ने इसके साथ शस्त्र लाइसेंस के लिए संपर्क ना करने का भी एक सूचना चस्पा करवाई है.देखिये पूरी खबर...