छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बंदर भगाने जैसे मामूली विवाद ने एक गंभीर रूप ले लिया. धमदा थाना क्षेत्र के गोतवानी गाँव में दो पड़ोसी महिलाओं, हेमलता वर्मा और धान बाई के बीच बंदर भगाने को लेकर बहस हो गई. इस विवाद से नाराज होकर धान बाई ने अपने बेटे पप्पू वर्मा को बताया, जिसने इस छोटी सी बात पर रायपुर से अपने 7-8 साथियों को दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में बुला लिया। इन लोगों ने हेमलता वर्मा के घर में घुसकर उनके और उनकी सास के साथ जमकर मारपीट की.