Naxalite Killed: छत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान 400 से अधिक नक्सलियों को मुठभेड़ों में मार गिराया गया है और एक हजार से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. छ्त्तीसगढ़ सरकार की ओर जारी आंकड़ों में बताया गया है कि कभी नक्सलवाद के गढ़ रहे बस्तर क्षेत्र में अब व्यापक रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों की केंद्रीय समिति के महासचिव बसवराजू को मार गिराने में सफलता पाई है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने देश की सबसे बेहतर पुनर्वास नीति लागू की है, जिसमें 3 वर्षों तक प्रतिमाह 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वरोजगार से जोड़ने की व्यवस्था, नकद इनाम, तथा कृषि या शहरी भूमि प्रदान करने का प्रावधान है.