मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर में दहेज लोभी ससुरालवालों ने बहु को यातनाएं दी हैं। दहेज के लोभियों ने बहू को गर्म चिमटे से जलाया है। डंडों से मारपीट की है। बहू के शरीर में कई जगह पर गंभीर घाव के निशान भी हैं।