नर्मदा जयंती के मौके पर गौरी घाट पहुंचे विजयवर्गीय और विश्वास सारंग

  • 3:43
  • प्रकाशित: फ़रवरी 16, 2024
जबलपुर (Jabalpur) से है जहां नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के मौके पर गौरी घाट (Gauri Ghat) पर विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) औऱ विजयवर्गीय (Vijayvargiya) पहुंचे. जहां गौरी घाट पर पहुंच कर मां नर्मदा (Narmada) की आऱाधना की है और पूजा-पाठ किया है, साथ ही मंडला (Mandala) और हरदा (Harda) में भी नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के मौके पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया.

संबंधित वीडियो