Satna News: सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के गोरैया में एक 24 वर्षीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से अभद्रता और धमकी देने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78, 79, 126(2) और 189(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। यह घटना 10 जनवरी की दोपहर को हुई थी।