Dhirendra Krishna Shastri Controversial Statement: मध्य प्रदेश में बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के हालिया बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है. उन्होंने छतरपुर के बड़ामलहरा में आयोजित हिंदू सम्मेलन में कहा कि “अगर आरएसएस न होता तो आज हिंदू नहीं बचते. कलयुग में ताकत एकता की है, बातों की नहीं. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हमें एकजुट होकर चलना होगा.” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदू एकजुट नहीं हुए तो भविष्य में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने सनातनियों से जातिवाद छोड़कर एक होने का आह्वान किया.