Sagar Suicide Case: सागर के मोतीनगर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब दुष्कर्म के आरोपी हीरालाल का शव फंदे पर लटका मिला. यह घटना न केवल पुलिस विभाग को हिला गई, बल्कि मृतक के परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि झूठे केस और पुलिस दबाव के कारण हीरालाल ने यह कदम उठाया. अब मामला आत्महत्या से आगे बढ़कर सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहा है.