जबलपुर के आदिवासी बहुल क्षेत्र में पांच माह पहले आदिवासी छात्रावास में हुई एक छात्र की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि छात्रावास में बच्चों को लंबे समय तक घटिया और दूषित खाद्य सामग्री परोसी जा रही थी. इसी लापरवाही के चलते कई छात्र बीमार पड़े, जिनमें एक छात्र की मौत हो गई. कुंडम थाना पुलिस ने आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. यह मामला कुंडम थाना क्षेत्र के हरदुली स्थित आदिवासी छात्रावास का है, जहां 21 अगस्त को 14 वर्षीय छात्र राजकुमार धुर्वे की मौत हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विसरा जांच में यह स्पष्ट हुआ कि छात्र की मौत किसी बीमारी से नहीं, बल्कि दूषित भोजन के सेवन के कारण हुई थी. रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट ने इस तथ्य की पुष्टि की है.