MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में छह दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई के कारण लीवर फटने से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक सहित दो आरोपी फरार हैं.जानकारी के अनुसार मक्सी रोड शंकरपुर निवासी हरीश निर्मल को नशे की लत के चलते परिजनों ने मंगलनाथ मार्ग स्थित नव मानस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. 12 दिसंबर 2025 की रात केंद्र संचालकों ने उसे गंभीर हालत में चरक अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. परिजन अस्पताल पहुंचे, उससे पहले ही हरीश की मौत हो चुकी थी.