श्योपुर (Sheopur) के एक युवक रिंकू धाकड़ का शव उसके अपने ही खेत के कमरे में लहूलुहान हालत में मिला. परिजनों का आरोप है कि जमीन बँटवारे के विवाद में उसके अपने ही भाई और पिता ने धारदार हथियार से उसकी हत्या की है. आक्रोशित ससुराल पक्ष के लोगों ने हाईवे पर शव रखकर 5 घंटे तक चक्काजाम किया. पुलिस ने मुरैना से एफएसएल (FSL) टीम बुलाई है और मामले की जांच जारी है.