Bhopal Metro Stoppage And Timetable : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ ही देर के भीतर मेट्रो ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। इस अत्याधुनिक मेट्रो रेल सेवा की सौगात आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल करेंगे। सुभाष मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर मेट्रो रवाना की जाएगी। इस दौरान सीएम मोहन और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शहर में दौड़ने वाली पहली मेट्रो की सवारी भी करेंगे। दोनों एम्स पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी करेंगे।