छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी ने सौम्या चौरसिया को अदालत में पेश किया. रायपुर की विशेष अदालत ने सौम्या चौरसिया को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. सौम्या चौरसिया के बयान के बाद पूर्व आबकारी आयुक्त निलंबित आईएएस अधिकारी निरंजन दास को ईडी ने गिरफ्तार किया है.इससे पहले 16 दिसंबर को ईडी ने सौम्या चौरसिया को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद ईडी को 3 दिनों की रिमांड मिली थी. जिसके बाद शुक्रवार को ईडी ने सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया. अब अदालत ने सौम्या चौरसिया को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा है.