Tribal Debt Trap: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी समुदाय माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के जाल में फंसकर कर्जदार हो रहे हैं. ये कंपनियां लोक लुभावने वादे करके लोगों को लोन देती हैं, लेकिन बाद में अघोषित कटौती और उच्च ब्याज दरों के कारण लोग कर्ज के दलदल में फंस जाते हैं. #TribalDebtTrap #MadhyaPradesh #Betul #MicrofinanceExploitation #TribalRights #FinancialInjustice #DebtCrisis #MPNews.