Toxic waste in Pithampur: मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में आज यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन के कचरे को जलाने के खिलाफ प्रदर्शन उग्र हो गया है. लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में जंतर-मंतर पर पीथमपुर बचाओ समिति ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में मानव अधिकार परिषद के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. #ToxicWaste #Pithampur #UnionCarbide #EnvironmentalProtest #PithampurBachao #JantarMantar #DelhiProtest #HumanRightsCouncil #PollutionAwareness #EnvironmentalJustice