Fire in Fuel Tanker: छत्तीसगढ़ (Chhattisagrh) के रायपुर (Raipur) से बलौदा बाजार (Balodabazar) की ओर आ रहे एक डीजल-पेट्रोल (Petrol-Diesel) से भरे टैंकर में पलारी थाना के गोंडा पुलिया के पास अचानक आग लग गई. बीती रात हुए इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. आग इतनी भीषण थी कि दोनों ओर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टैंकर की टक्कर होने के कारण आग लगी है. इस हादसे में टैंकर चालक की जलकर मौत हो गई.