Jitendra Mevafarosh Suicide: मध्य प्रदेश दतिया में भाजपा के महामंत्री ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक भाजपा नेता जितेंद्र मेवाफरोश कंपनी के पूर्व मैनेजर थे. घटना के बाद जितेंद्र मेवाफरोश के भाई वीरू मेवाफिरोश का आरोप है पार्षद रिंकू दुबे, अंकित श्रीवास्तव उसके भाई पर जमीन और मकान बेचने का दवाव बना रहे थे. जिस वजह से उसने यह कदम उठाया है.