Chhatisgarh News: अस्पताल में परोसा घटिया खाना, होगी कार्रवाई?। Jashpur । Latest । Health । Hospital

  • 5:12
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2025

छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मरीजों को घटिया खाना परोसने का मामला सामने आया है. खाने की गुणवत्ता ठीक न होने से कई मरीज अस्पताल का खाना लेने से इनकार कर दिए हैं. यहां भर्ती मरीजो का कहना है कि यहां ताजा खाना के बजाए बासी बदबूदार भोजन दिया जा रहा है. जबकि नियम यह है कि खाने की गुणवत्ता परखने के बाद ही उसे मरीजों को दिया जाएगा. 

संबंधित वीडियो