मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को यहां एक ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में इस तकनीक के इस्तेमाल की संभावनाएं हैं। इस केंद्र के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन तकनीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे प्रिय विषयों में से एक है और उनके नेतृत्व में देश इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को 2030 तक ड्रोन तकनीक का वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना पेश की है और इसके मद्देनजर मध्य प्रदेश इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है .