Bhopal में कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान टूटा मंच, कई नेता घायल

  • 4:03
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2025

MP Congress Protest: मध्य प्रदेश (MP) कांग्रेस ने बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी (BJP) सरकार के विरोध में विधानसभा का घेराव करने की प्लानिंग की थी. इसके लिए राजधानी भोपाल के रंगमहल चौराहे में मंच भी लगाया गया. इसी कार्यक्रम के दौरान मंच अचानक टूट गया, जिससे कई कांग्रेस (Congress) के नेता बुरी तरह घायल हो गए. कांग्रेस का मंच टूटने से पार्टी उपाध्यक्ष राजीव सिंह, सेवादल अध्यक्ष योगेंद्र यादव घायल हो गए. #MPCongressProtest #BJPGovernment #BudgetSession #FarmersIssues #MadhyaPradeshNews #CongressProtest #RangMahalChauraha #BhopalNews #PoliticsNews #ProtestInIndia

संबंधित वीडियो