गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को पटाखा फैक्टरी में बॉयलर फटने से ब्लास्ट में मृत मजदूरों में एमपी के देवास जिले के 10 लोग शामिल हैं। इनमें से संदलपुर के 9 और खातेगांव का 1 मजदूर है। संदलपुर का तो एक परिवार ही बर्बाद हो गया। पटाखा फैक्टरी में मरने वालों के शव गुरुवार को देवास ला जाएंगे। सभी शव बनासकांठा से एंबूलेंस से रवाना कर दिए गए हैं। देवास के पहले इंदौर में भी सभी शवों को रोका जाएगा।