बैतूल (Betul) में जंगलों से इन दिनों बड़ी मात्रा में सागौन (Teak) के पेड़ों के काटने का सिलसिला चल रहा है. जंगल में दिन रात कटाई चल रही है. हैरानी की बात तो यह है कि वन विभाग (Forest department) द्वारा तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी वन माफियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे जंगलों से सगौन (Teak) के पेड़ समाप्त होते जा रहे हैं. माफिया और अधिकारियों में मिलीभगत का आरोप लगाया गया है.