MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति में नया समीकरण बनता दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी (Congress Pary) के भीतर एसटी और एससी (SC-ST) वर्ग से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भी इस विचार का समर्थन किया है. वहीं कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दिग्विजय सिंह को सामाजिक न्याय और दलित उत्थान का हितैषी करार दिया है. जीतू पटवारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह सीनियर नेता हैं और जो भी कहते हैं, सोच-समझकर कहते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री एसटी या एससी वर्ग से आता है तो यह 100 प्रतिशत खुशी की बात होगी.