Madhya Pradesh Village Violence: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुधवार सुबह एक हिंसक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. पटना गांव में दो समाजों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने घर में घुसकर गोलियां चलाईं और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति और दो महिलाएं घायल हो गईं. मामला एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ से जुड़ा बताया जा रहा है.